Rourkela News: मेन रोड में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद, वेदव्यास में रहा चक्का जाम

Rourkela News: ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का स्मार्ट सिटी राउरकेला में मिला जुला असर दिखा. मुख्यमार्ग में दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 10, 2025 12:00 AM
an image

Rourkela News: देश के 10 प्रमुख केंद्रीय व्यापार और कर्मचारी महासंघों की ओर से बुधवार को आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के राउरकेला और सुंदरगढ़ जिले की जनता के अपार समर्थन के कारण सफल रहने का दावा केंद्रीय ट्रेड यूनियन और सीटू ने किया है. साथ ही इस समर्थन के लिए जनता का आभार जताया है. हालांकि शहर में बंद का मिला-जुला असर रहा. इस दौरान कई स्थानों पर दुकान बाजार खुले रहे तथा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी नियमित रही. लेकिन शहर के मेन रोड में अधिकतर दुकानें बंद रहीं. हालांकि वेदव्यास चौक समेत आसपास के अंचल में बंद का थोड़ा ज्यादा असर देखा गया.

ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल के सफल होने का दावा किया

इस हड़ताल को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सभी नेतृत्व और कार्यकर्ता बुधवार सुबह 6:00 बजे से ही बिसरा चौक पर धरना दे रहे थे. केंद्रीय ट्रेड यूनियन के नेताओ ने दावा किया है कि उनके आह्वान पर राउरकेला की जनता के अभूतपूर्व समर्थन के कारण संपूर्ण परिवहन, यातायात, शैक्षणिक संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालय विशेष रूप से प्रभावित हुए. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की 17 सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल बुलाई गयी थी. जिसमें मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड को रद्द करना, महंगाई पर नियंत्रण करना, न्यूनतम मजदूरी 26,000 रुपये प्रति माह करना, लाभदायक सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण रोकना, स्कीम कामगारों को श्रमिक का दर्जा देने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करना, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना आदि शामिल हैं. इस विरोध प्रदर्शन में सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती, विमान माइती, श्रीमंत बेहरा, राज किशोर प्रधान, बीपी महापात्र, हृदयानंद यादव, सुरेंद्र दाश, लक्ष्मीधर नायक, प्रभात मोहंती, विश्वजीत माझी, चंद्रभानु दास, दिवाकर महाराणा, अरुण महाराणा, शकुंतला महाकुड़, बिनय बेहुरिया, एनके राउतराय, सुरेंद्र मोहंती, बाछीराम बेहरा, रत्नाकर नायक, कुलमणि राउत, सागर छोटराय, शुवेंदु मोहंती, जगदीश पाल, इंटक नेता निहार दास, एचएमएस नेता शशधर नायक, प्रमोद दास, दिगंबर मोहंती, एटक नेता प्रदोष मोहंती, सदानंद साहू, एआइयूटीयूसी नेता अजीत नायक, विष्णु पंडा, वीरेन नायक, सुभाष दंडपाट, एआइसीसीटीयू नेता राजा मुन्ना, जीएमएम नेता गोपाल दास समेत सैकड़ों ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

बणई अनुमंडल के खदान अंचल में भारत बंद का व्यापक असर

केंद्रीय ट्रेड यूनियन ओर से बुधवार को आहूत हड़ताल में शामिल होकर मजदूरों, किसानों और सीटू पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लहुणीपाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. उनकी मांगों में श्रमकोड को रद्द करना, मजदूरों की छंटनी बंद करना, मासिक न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपये प्रदान करना, आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतें नियंत्रित करना, बेरोजगारों को नौकरी देना, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करना, स्कीम श्रमिकों को श्रमिक का दर्जा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, डीएमएफ फंड का उचित उपयोग कर बणई के प्रभावित क्षेत्रों का विकास करना, किसानों को उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देना शामिल है. इस हड़ताल में बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा, राज्य कमेटी सदस्य सुशीला मुंडा, लाल बहादुर महांत, सरस्वती हांसदा और सीपीआइएम पार्टी के नेता और श्रमिक उपस्थित थे.

फर्टिलाइजर में बंद समर्थकों ने किया प्रदर्शन

सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और फेडरेशन ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया था. 17 सूत्री मांगों को समर्थन देते हुए फर्टिलाइजर क्षेत्र में सीटू की ओर से बाजार, स्कूल, बैंक आदि बंद करने की अपील की गयी. सभी यूनियन के सदस्य मिलकर ड्यूटी जा रहे श्रमिकों को रोकने की कोशिश करते दिखे. रंगीला चौक में बड़े वाहनों को रोककर पिकेटिंग की गयी. पेट्रोल पंप बंद होने से कुछ लोग परेशान हुए.बंद को सफल बनाने के लिए सीटू के सचिव हृदयानंद यादव, अरु दास, विनय बेहरा, शकुंतला महाकुड़, केशव साहू, शांति नायक, अनिमा लकड़ा, मंजू और अन्य ने सहयोग किया.

राजगांगपुर : बंद का दिखा मिलाजुला असर, ट्रक, बस, टेंपो रहे बंद

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत भारत बंद का मिलाजुला असर राजगांगपुर में देखा गया. ड्राइवर महासंघ की ओर से मंगलवार से चल रहे आंदोलन के कारण बुधवार को दूसरे दिन बस, ट्रक व टेंपो के पहिये थमे रहे. ड्राइवर संघ की ओर से राजगांगपुर बाईपास बस अड्डा में ट्रक, बस व टेंपो को बंद कराया गया. लेकिन बाजार, दुकान, स्कूल, कॉलेज, बैंक तथा सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय खुले रहे. ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं द्वारा जामपाली स्थित ओसीएल आयरन व स्टील कारखाने के बाहर प्रदर्शन कर श्रमिकों को अंदर जाने से रोका गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version