Rourkela News : राउरकेला के दो युवा क्रिकेटों का 18 अप्रैल से 14 मई तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है. इनमें बायें हाथ का स्पिन गेंदबाज राज यादव और मध्यम गति के गेंदबाज महेश साहू हैं. दोनों खिलाड़ी इस साल ओडिशा अंडर-16 टीम में शामिल हुए और काफी अच्छा प्रदर्शन किया. रविवार ( 30 मार्च) को ओडिशा क्रिकेट संघ ने इस शिविर में शामिल होने वाले चार खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है. इसमें राज यादव और महेश साहू के अलावा अन्य खिलाड़ियों में पंकल मोक्षित और स्वागत सौरभ मिश्रा भी शामिल हैं. विदित हो कि सेक्टर-6 स्थित राउरकेला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की क्रिकेट अकादमी में ओडिशा और पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नटराज बेहरा के मार्गदर्शन में कई क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज यादव रेलवे कॉलोनी, राउरकेला के निवासी हैं और उनके पिता सत्यजीत यादव की नाश्ते की दुकान है. इसी तरह महेश साहू सेक्टर 6 इलाके के निवासी हैं, जबकि उनके पिता प्रदीप साहू लघु व्यवसायी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें