Rourkela News : वेदव्यास में 38 करोड़ रुपये से बनेगा हैंगिंग ब्रिज, राउरकेला में नये रिंगरोड का होगा निर्माण

कैनवास संगठन की ओर से सेक्टर-13 मिलन मैदान में दो दिवसीय 9वां राउरकेला दिवस समारोह मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया

By SUNIL KUMAR JSR | March 31, 2025 10:43 PM
an image

Rourkela News : कैनवास संगठन की ओर से सेक्टर-13 मिलन मैदान में 9वां राउरकेला दिवस समारोह मनाया गया. संगठन के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय ( 29 व 30 मार्च) समारोह के समापन पर रविवार (30 मार्च को) मुख्य अतिथि राज्य के विधि व निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन उपस्थित थे. अपने संबोधन में मंत्री ने वेदव्यास में एक हैंगिंग ब्रिज के निर्माण के लिए 38 करोड़ रुपये, राउरकेला में एक नया रिंग रोड, राउरकेला से जलेश्वर तक 4-लेन सड़क सहित कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी.

सम्मानित हुए कई गणमान्य :

कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की अनुपस्थिति में उन्हें उत्कल गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया. वरिष्ठ पत्रकार नवीन दास को उत्कल रत्न, गणेश बागड़िया को राउरकेला गौरव, श्रमिक नेता बिष्णु मोहंती को राउरकेला रत्न तथा राजस्थान सेवा सदन संस्था को राउरकेला सम्मान से सम्मानित किया गया. वहीं प्रोफेसर रंजीत कुमार दास को शिक्षा पुरस्कार, राधानाथ राउत को आजीवन सामाजिक सेवा पुरस्कार, भास्कर पुहान को संगीत पुरस्कार तथा नीनारानी जेना को महिला उद्यमी पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आमो राउरकेला नामक स्मारिका का अनावरण किया गया. मौके पर बॉलीवुड गायक सुदेश भोंसले और उनकी टीम ने संगीत प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version