Rourkela News : रेलवे काॅलोनी में डकैती की योजना बना रहे चार पकड़ाये , एक फरार

गिरफ्तार आरोपियों काे मंगलवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:25 PM
an image

Rourkela News : प्लांट साइट पुलिस ने राउरकेला रेलवे काॅलोनी के कई घरों में डकैती की याेजना बनाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों काे मंगलवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक तलवार, एक छोटी तलवार) और एक खिलौना पिस्तौल जब्त किया गया. एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों में सोना अंसारी(29) नुआगांव राउरकेला का, आलोक गार्डिया (19) गोपबंधुपल्ली का, दीपक सोनी (35) कुंआरमुंडा, मो. कौसर(23) नुआगांव राउरकेला का रहने वाला है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version