Bhubaneswar News: मंदिर कमेटियों के साथ मिलकर व्यवस्थित ढंग से समय पर कार्य पूरा करने का सुझाव दिया

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने लोकसेवा भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 24, 2025 12:05 AM
an image

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को लोक सेवा भवन में घटगांव स्थित मां तारिणी पीठ, जाजपुर की मां बिरजा मंदिर परिक्रमा परियोजना तथा प्रभु लिंगराज के एकाम्र क्षेत्र के विकास कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की.

घटगांव में 59 एकड़ भूमि पर चल रहा विकास कार्य, ढाई वर्ष में होगा पूरा

बैठक में जानकारी दी गयी कि घटगांव मां तारिणी मंदिर का विकास कार्य 59 एकड़ भूमि पर चार चरणों में किया जा रहा है, जिसे ढाई वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस परियोजना में 200 शैय्या वाले यात्री निवास, 300 सीटों वाला व्याख्यान केंद्र, प्रसाद वितरण केंद्र, नारियल गोदाम, 500 सीटों वाले भोजनालय, फूड प्लाजा, ड्रेनेज सिस्टम, पुष्करिणी, पार्किंग सुविधा, मार्केट कॉम्प्लेक्स और सड़कों के विकास जैसे अनेक कार्य सम्मिलित हैं. मुख्यमंत्री ने मंदिर कमेटी के साथ समन्वय कर इन कार्यों को व्यवस्थित और सौंदर्यपूर्ण ढंग से पूर्ण करने का सुझाव दिया और मंदिर के चारों ओर की दुकानों को नये मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये.

मां बिरजा मंदिर की परिक्रमा परियोजन की हुई शुरुआत

जाजपुर स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां बिरजा मंदिर की परिक्रमा परियोजना भी चार चरणों में आरंभ हो चुकी है, जिसमें मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, मंदिर के चारों ओर का विकास, बिरजा हाट की स्थापना, ब्रह्मकुंड और हाथी पोखरी का पुनरुद्धार, व्याख्यान केंद्र, धर्मशाला और श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य शामिल है. प्रभु लिंगराज के एकाम्र क्षेत्र में भी व्यापक सुधारों पर बैठक में चर्चा की गयी. मुख्यमंत्री ने मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था और मंदिर के चारों ओर की सड़कों के उन्नयन पर विशेष जोर दिया.

एकाम्र क्षेत्र भारत का एक प्राचीन शैव पीठ

मुख्यमंत्री ने कहा कि एकाम्र क्षेत्र भारत का एक प्राचीन शैव पीठ है और इसके भीतर स्थित कई छोटे-बड़े मंदिर उपेक्षित अवस्था में हैं, जिन्हें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से पुनर्जीवित किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र की आध्यात्मिक गरिमा बनी रहे. इस समीक्षा बैठक में लोक निर्माण एवं कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, विकास आयुक्त तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव अनु गर्ग, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, पर्यटन विभाग के सचिव बलवंत सिंह तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अभियंता और अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version