Rourkela News : नवदास हत्याकांड में क्राइम ब्रांच की टीम ने परिवार का बयान रिकाॅर्ड किया

दिवंगत नवदास की पत्नी मिनती दास, पूर्व विधायक दीपाली दास व पुत्र विशाल दास ने सीएम मोहनचरण माझी से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग को लेकर लिखित अर्जी दी

By SUNIL KUMAR JSR | March 19, 2025 10:27 PM
an image

दिवंगत नवदास की पत्नी मिनती दास, पूर्व विधायक दीपाली दास व पुत्र विशाल दास ने सीएम मोहनचरण माझी से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग को लेकर लिखित अर्जी दी Rourkela News : नवदास हत्याकांड में परिवार के सदस्यों का बयान रिकॉर्ड किया गया है. मंगलवार को क्राइम ब्रांच की दो सदस्यीय टीम झारसुगुड़ा के सरबाहल स्थित नवदास के घर पहुंची और सात घंटे तक नवदास की बेटी तथा पूर्व विधायक दीपाली दास व पुत्र विशाल दास के साथ चर्चा करने के साथ ही उनका बयान रिकॉर्ड किया. इसकी सूचना क्राइम ब्रांच के दोनों अधिकारी व दोनों भाई- बहन ने मीडिया को दी है. उक्त घटना की सीबीआइ जांच की मांग राज्य सरकार द्वारा किये जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड के मामले की फाइल फिर से खोली है. इसे लेकर क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी अतिरिक्त एसपी विजय मलिक व डीएसपी दीप्तिमई मलिक दास के घर पहुंचे थे. यहां नव दास के पुत्र व पुत्री से हत्या को लेकर पूछताछ की. क्राइम ब्रांच के अधिकारी विजय मलिक ने मीडिया को बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार ही नवदास के पुत्र व पुत्री के बयान रिकॉर्ड किये गये हैं. वहीं नवदास की पुत्री तथा पूर्व विधायक दीपाली दास ने कहा कि उन्होंने घटना कि जांच के लिए सीबीआइ जांच की मांग पहले भी की थी. पहले भाजपा व विरोधी पक्ष भी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे थे और आरोप लगा रहे थे कि परिवार के लोग चुप हैं. लेकिन अब जब हम सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं तो ऐसे में असुविधा कहां है? सीबीआइ जांच के लिए लिखित रूप में देने के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा विभिन्न समय में मीडिया से कहा था. अब हम तैयार हैं और मुख्यमंत्री से मिले कर सीबीआइ जांच के लिए हम लिखित रूप से अनुरोध करेंगे. इधर, बुधवार को दिवंगत नवदास की पत्नी मिनती दास, पूर्व विधायक दीपाली दास व पुत्र विशाल दास ने सीएम मोहनचरण माझी से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग को लेकर लिखित अर्जी दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version