Rourkela News : बोरवेल वाहन के नीचे सोया था मजदूर, ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर बढ़ा दी, मौत

बिरमित्रपुर तल बस स्टैंड के पास की घटना, मजदूर मध्यप्रदेश का रहने वाला था.

By SUNIL KUMAR JSR | April 29, 2025 10:18 PM
an image

Rourkela News : बिरमित्रपुर तल बस स्टैंड के पास खड़े एक बोरवेल वाहन के नीचे सोये मजदूर की मंगलवार सुबह वाहन के नीचे दबकर मौत हो गयी. दरअसल, वाहन चालक को पता नहीं चला कि मजदूर नीचे सोया है और उसने गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ा दी. जिससे घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो गयी. इस संबंध में मध्यप्रदेश निवासी राजमोहन नामदेव ने पुलिस के पास रिपोर्ट दी है कि वह बोरवेल वाहन में मजदूरी करता है. उसके साथ चालक सहित छह अन्य लोग भी काम करते हैं. बीती रात वाहन को बिरमित्रपुर के तल बस स्टैंड के पास पार्क किया गया था. वाहन के नीचे एक मजदूर रवि रावत ( 22) रीवा, मध्यप्रदेश निवासी सो रहा था. सुबह लगभग 4.30 बजे वाहन के चालक वंश बहादुर ने अचानक वाहन को स्टार्ट कर दिया जिससे रवि रावत की वाहन के नीचे आने से मौत हो गयी. इस संबंध में बिरमित्रपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वाहन को जब्त कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version