Rourkela News : उत्कल विश्वविद्यालय में पीजी छात्र की संदिग्ध हालत में छात्रावास में मौत, जांच जारी

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेजा गया है.

By SUNIL KUMAR JSR | March 31, 2025 1:14 AM
an image

Rourkela News : उत्कल विश्वविद्यालय के मधुसूदन छात्रावास में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक स्नातकोतर छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान तापस रंजन नायक के रूप में हुई है, जो दर्शनशास्त्र विभाग में पीजी द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके दोस्तों के अनुसार, शनिवार रात तक वह पूरी तरह सामान्य था. रविवार सुबह उसका शव छात्रावास में मिला. प्रारंभिक आशंका है कि वह छात्रावास की छत से गिरा हो सकता है, लेकिन अभी तक मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेजा गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन भी जांच में पुलिस का सहयोग कर रहा है. छात्र की अचानक हुई मौत से विश्वविद्यालय के छात्रों में रोष है. छात्रों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version