Rourkela News : चलती गाड़ी में रील बना रहा था, गिरने से ट्रक चालक की मौत
कोइड़ा ब्लॉक के केबलांग पुलिस थाना के पास
By SUNIL KUMAR JSR | May 11, 2025 1:03 AM
Rourkela News :
रील की लत में इन दिनों लोग हदें पार कर जा रहे हैं और जान जोखिम में डाल दे रहे हैं. लापरवाही में कई जानें भी जा रही हैं, लेकिन इससे रील बनाने वाले सबक नहीं ले रहे हैं. ऐसी ही एक घटना शनिवार को कोइड़ा ब्लॉक के केबलांग पुलिस थाना के पास देखने को मिली, जिसमें रील बनाने के चक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक 18-पहिया ट्रक राउरकेला से कोइड़ा की ओर आ रहा था. जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी ड्राइवर सुरेश कुमार अपना मोबाइल फोन निकाल कर पुल पर मोबाइल फोन से रील बना रहा था. इसी दौरान गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. शनिवार की दोपहर कुछ लोगों ने पुल के नीचे देखा, जिसके बाद केबलांग पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उसकी मौत उस समय हुई, जब वह अपने मोबाइल फोन से रील बना रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है