Roukela News : कोयल नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत

चार दोस्त रविवार को नहाने पहुंचे थे. दिन के साढ़े तीन बजे के करीब नहाने के लिए दो युवक उतरे और नदी के बहाव में बह गये.

By SUNIL KUMAR JSR | March 31, 2025 1:08 AM
an image

Roukela News : कोयलनदी में नहाने के लिए उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. घटना बिसरा थाना अंतर्गत झीरपानी के केरकेट्टा गांव के पास की है. बताया जाता है कि चार दोस्त रविवार को नहाने पहुंचे थे. दिन के साढ़े तीन बजे के करीब नहाने के लिए दो युवक उतरे और नदी के बहाव में बह गये. स्थानीय लोगों की उन पर नजर पड़ी तो उन्होंने युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया. सूचना पाकर बिसरा से फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. युवकों को बाहर निकालकर इस्पात जनरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान सेक्टर-8 निवासी आशीर्वाद बारिक और सेक्टर-17 निवासी प्रदीप तराई के रूप में हुई है. इनके डूबने की सूचना पाकर परिवार वाले भी घाट पर पहुंच गये थे. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर युवक केरकेट्टा गांव में कोयल नदी के घाट पर पहुंचे थे. नहाने की योजना बनाकर सभी आये थे. नहाने के दौरान अचानक यह हादसा हो गयाऔर दोनों युवक नदी में पानी के तेज बहाव में बह गये. बाकी के दोस्तों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग जुटे. तत्काल फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version