Rourkela News : चौथी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

12 मार्च की शाम भोज से लौट रही बच्ची को राम बलमुची ने जबरन बाइक पर बैठाया और उसे पास के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया

By SUNIL KUMAR JSR | March 18, 2025 11:19 PM
an image

Rourkela News : सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा थाना क्षेत्र में एक भोज से लौट रही चौथी कक्षा की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी की पहचान राम बलमुची के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट चालान किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार 12 मार्च की शाम को जब बच्ची भोज से लौट रही थी तो राम बलमुची ने उसके हाथ-पैर बांधकर बाइक पर बैठा लिया और उसे पास के जंगल में ले गया. दुष्कर्म करने के बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इसकी जानकारी दी तो वह उसे जान से मार देगा. डर के कारण बच्ची ने घर पर कुछ नहीं बताया. एक दिन बाद 13 मार्च को उसने अपनी मां को सारी बात बतायी. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. बाद में ग्रामीणों ने मामले को सुलझाने का फैसला किया. लेकिन नाबालिग बच्ची के पिता ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. घटना की सूचना मिलने के बाद कोइड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट चालान किया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version