Jharsuguda News: हमारी 21 में से 11 गारंटी हुई पूरी, राज्य विकास की ओर अग्रसर : डॉ महालिंग

Jharsuguda News: प्रदेश में भाजपा की सरकार के एक साल पूरे होने पर मंगल बाजार में पुराने जिला अस्पताल को पुन: चालू किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 12, 2025 11:01 PM
feature

Jharsuguda News: मंगल बाजार में सेटेलाइट अस्पताल का उद्घाटन गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने किया. उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के समय जो वादे किये थे, उसे एक-एक पूरा कर रहे हैं. हमने चुनाव के समय 21 वादे किये और एक साल में ही 11 वादे पूरे करके दिखया है. मंगल बाजार अस्पताल से लोगों का भावात्मक लगाव रहा है और आज इसके पुनः चालू होने से लोगों की खुशी देखते ही बनती है. हमारी सरकार लोगों कि सरकार है और हम लोगों के हित में काम करेंगे.

डबल इंजन सरकार ने एक वर्ष में पूरा किया वादा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारसुगुड़ा के मंगल बाजार स्थित जिला अस्पताल के स्थानांतरित होकर शहर से आठ किलोमीटर दूर मालीमुंडा में शिफ्ट होने के बाद से यह अस्पताल बंद था. स्थानांतरण के समय तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री व विधायक ने यहां सीटी अस्पताल चालू रहने का आश्वासन दिया था. इसके बाद झारसुगुड़ा के विधायक स्वास्थ्य मंत्री भी बने, फिर भी मंगल बाजार अस्पताल चालू नहीं हो पाया. वहीं गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी ने अस्पताल को हर हाल में शुरू कराने का जो वादा किया था, उसे हमारी डबल इंजन सरकार ने एक वर्ष में ही पूरा कर दिखाया है. कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी के प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा, आइजी हिमांशु लाल, एसपी स्मित पी परमार आदि उपस्थित थे. अंत में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी महेश मोहन पंडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

विशेषज्ञ डॉक्टर, एंबुलेंस के साथ चौबीसों घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सेवा : टंकधर त्रिपाठी

झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने कहा कि मंगल बाजार स्थित अस्पताल लोगों की आस्था केंद था. हमने चुनाव के समय वादा किया था कि इसे फिर से शुरू करेंगे और आज यह चालू हो गया है. यहां समस्त प्रकार कि सुविधा 24 गुणा 7 उपलब्ध रहेगी. साथ ही यहां विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे एवं एक एंबुलेंस भी चौबीसों घंटे सेवा में उपलब्ध रहेगी. अस्पताल के एक कक्ष को दिवंगत बेज बरुवा के नाम से नामित किया गया है. आजादी के बाद असम के डॉ बेज बरुवा ने ही यहां एक क्लीनिक खोल लोगों को सेवा शुरू की थी. इस अस्पताल के लिए वेदांत कि ओर से सहयोग किया गया है. विधायक ने वेदांत के सीइओ सुनील गुप्ता व झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया.

लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय को जल्द मिलेगी सरकारी मान्यता

विधायक टंकधर त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि झारसुगुड़ा के सबसे पुराने लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय को बहुत जल्द सरकारी मान्यता मिलेगी. श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व उनकी विधायक रही पुत्री ने झारसुगुड़ा वननिर्माण के नाम पर लोगों को केवल ठगा है. हम झारसुगुड़ा को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ एक स्वच्छ व हराभरा शहर बनायेगे. इस अवसर पर सांसद प्रदीप पुरोहित ने ओडिशा में विकास को मोदी की गारंटी बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने एक वर्ष में ही ओडिशा में विकास की गंगा बहा दी है. वेदांत के सीइओ सुनील गुप्ता ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि वेदांत हमेशा से झारसुगुड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्प बंध है और आज हमारे लिए गौरव का दिन है. उन्होंने विधायक के अनुरोध पर कहा कि रायपुर स्थित कैंसर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक को भी महीने में एक-दो बार यहां बुला कर लोगों को सेवा दिलवाने को तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version