Rourkela News: लहुणीपाड़ा ब्लॉक की भुतुड़ा पंचायत में एक सप्ताह में दूसरे मरीज को खाट पर लादकर पहुंचाया गया एंबुलेंस तक
Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के कई गांवों तक जाने के लिए सड़क नहीं है. खाट या फिर स्ट्रेचर पर मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ता है.
By BIPIN KUMAR YADAV | August 1, 2025 11:45 PM
Rourkela News: लहुणीपाड़ा ब्लॉक की भुतुड़ा पंचायत तक जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. लोग जंगल, पहाड़ी और पथरीले रास्तों से लगातार जूझते रहते हैं. बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं भत्ता लेने के लिए बाटगां से भुतुड़ा पंचायत कार्यालय तक पहुंचने के लिए दो-दो दिन पहाड़ी, जंगल और पथरीले रास्तों पर जान की बाजी लगाकर पैदल चलकर पहुंचते हैं.
2020-21 में सड़क निर्माण को 5.72 करोड़ किये गये थे स्वीकृत
खनन कंपनियां मालामाल, आम जनता परेशान
शाम या रात में डर और भी बढ़ जाता है, क्योंकि पूरे गांव में बिजली नहीं है. कुछ दिन पहले, ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के लिए एक सड़क की मांग की थी, लेकिन प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस क्षेत्र में एक कुर्मित्रा पहाड़ी और ओएमसी द्वारा संचालित एक कच्ची खदान है, लेकिन दुख की बात यह है कि गरीब आदिवासियों की शिकायतों पर किसी भी सरकारी अधिकारी या खनन अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर खनन कंपनियां मालामाल हो रही हैं, जबकि आम लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है