Bhubaneswar News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भुवनेश्वर में निकली राज्य स्तरीय तिरंगा बाइक रैली

रैली सुबह 8 बजे कलिंगा स्टेडियम से शुरू होकर राजभवन तक पहुंची.

By SUNIL KUMAR JSR | May 14, 2025 11:33 PM
an image

Bhubaneswar News :

आतंकवाद विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बुधवार को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में एक राज्य स्तरीय तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भाग लिया और हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया. यह रैली सुबह 8 बजे कलिंगा स्टेडियम से शुरू होकर राजभवन तक पहुंची. इस दौरान पुलिस बल, सुरक्षा बल, जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने तिरंगा हाथ में लेकर बाइक चलायी और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ पूरे शहर में परिक्रमा की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तिरंगा बाइक रैली देश के आतंकवाद विरोधी अभियान को और सशक्त बनायेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी भारतीय सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री ने ”ऑपरेशन सिंदूर” के माध्यम से प्रमाणित करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि दुश्मन की हर चुनौती का उचित उत्तर देने के लिए हमारी सेना पूरी तरह तैयार है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव, उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक, विद्यालय एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग, उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, सहकारिता एवं हस्तशिल्प मंत्री प्रदीप बल सामंत, मत्स्य एवं पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मलिक, उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version