Rourkela News : पंडित रघुनाथ मुर्मू के जीवन व साहित्यिक योगदान पर वक्ताओं ने किया विमर्श

तीन दिवसीय जन्म शताब्दी समारोह के समापन समारोह आज

By SUNIL KUMAR JSR | May 13, 2025 11:47 PM
an image

Rourkela News : पंडित रघुनाथ मुर्मू हेरिटेज ट्रस्ट द्वारा आयोजित पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती और ओलचिकी लिपि के शताब्दी समारोह के पहले दिन सोमवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए थे. दूसरे दिन मंगलवार को कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए. दूसरे दिन ओलचिकी लिपि के इतिहास, पंडित रघुनाथ मुर्मू की जीवनी और उनके साहित्यिक योगदान पर अतिथियों के संबोधनों के माध्यम से चर्चा की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता लेखक और झारखंड के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री विशेश्वर टुडू थे. अन्य अतिथियों में चाकुलिया आसेका के महासचिव शंकर सोरेन, मुख्य वक्ता रामचंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय, बारीपदा के प्रोफेसर डॉ एलिजांद्र नाथ बेसरा, विद्यासागर विश्वविद्यालय, मेदिनापुर, पश्चिम बंगाल के प्रोफेसर डॉ. दुली हेम्ब्रम और पंडित रघुनाथ मुर्मू के शिष्य और प्रसिद्ध लेखक लक्ष्मण मरांडी मंच पर उपस्थित होकर संबोधन दिया. तीन दिवसीय जन्म शताब्दी समारोह के समापन समारोह में बुधवार मुख्य अतिथि के रूप में रामदास सोरेन उपस्थित होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version