Rourkela News : एतो एक्का अमर रहे के नारे के साथ पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव लौटे ग्रामीण

पोस्टमार्टम के बाद शव को जुलूस के साथ गांव तक ले जाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे.

By SUNIL KUMAR JSR | April 23, 2025 1:28 AM
an image

Rourkela News : बंडामुंडा के बरकानी में रेल लाइन निर्माण का विरोध करने के दौरान हिंसा भड़कने से गत शनिवार को जेसीबी की चपेट में आकर एतो एक्का नामक ग्रामीण की मौत हो गयी थी. उत्तेजित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग पर शव के साथ 36 घंटे तक आंदोलन किया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में मृतक की पत्नी को 20 लाख रुपये मुआवजा व आरएसपी में नौकरी, बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का भरोसा देने के बाद यह मामला शांत हुआ था. मंगलवार को एतो एक्का का शव कड़ी सुरक्षा के बीच पानपोष स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को जुलूस के साथ गांव तक ले जाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीण प्रशासन विरोधी नारे वाले पाेस्टर लेकर आये थे. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रभारी उत्तरांचल के आइजी हिमांशु लाल, राउरकेला एडीएम सह राउरकेला महानगर निगम कमिश्नर आशुतोष कुलकर्णी, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी, पानपोष उप-जिलापाल विजय कुमार नायक, राउरकेला तहसीलदार निवेदिता प्रधान पहुंचे थे. पदाधिकारियों ने प्रशासन विराेधी नारा वाले पोस्टर हटाने को लेकर ग्रामीणों को समझाया. बाद में ग्रामीण मान गये व पोस्टर हटा लिया. शाम पांच बजे शव को जुलूस की शक्ल में रिंगराेड से होकर बिसरा चौक तक लाया गया. वहां से ग्रामाीण गांव के लिए रवाना हुए.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version