Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी में जल्द हो सकता है बदलाव
Rourkela News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास जल्द ही दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं. इसको लेकर शहर में अटकलें तेज हैं.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 2, 2025 11:38 PM
Rourkela News: ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का मुखिया बदलने के बाद राज्य भर के सांगठनिक जिलों में जल्द ही आमूलचूल परिवर्तन होने की कवायद की आहट सुनायी देने लगी है. सूबे के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास के दिल्ली दौरे के बाद अलग-अलग जिला कमेटियों में नये चेहरों को मौका प्रदान किया जा सकता है. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) में भी बदलाव की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
जिला स्तर पर नयी कमेटियों की हो सकती है घोषणा
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वर्तमान पीसीसी अध्यक्ष संबलपुर के दौरे पर हैं. जल्द ही उनका दिल्ली जाकर कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है. जिसमें जिला स्तर पर नयी कमेटी का गठन को लेकर विचार-विमर्श करने तथा इसका अनुमोदन मिलने के बाद उनके दिल्ली से वापस लौटने के बाद इसकी विधिवत घोषणा की जा सकती है. सूत्रों ने यह भी बताया कि राउरकेला डीसीसी में भी बदलाव की संभावना है. लेकिन डीसीसी की कमान किसे मिलेगी, यह कहना अभी मुश्किल है. हालांकि इतना तय है कि किसी नये चेहरे को मौका मिल सकता है. वैसे राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल इच्छुक उम्मीदवारों की फेहरिस्त लंबी है. इसमें से किसको जिला कांग्रेस की कमान मिलेगी, इसका पता तो आगामी दिनों में ही चल पायेगा.
राउरकेला जिला कांग्रेस के लिए कई बार चौंकाने वाले रहे हैं हाई कमान के निर्णय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है