Rourkela News : खाद्य सुरक्षा योजना में चावल के साथ मिलेगा गेहूं : मंत्री

विधानसभा में बीजद विधायक गौतम बुद्ध दास द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के उत्तर में राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने दी.

By SUNIL KUMAR JSR | April 3, 2025 1:34 AM
an image

Rourkela News : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब चावल के साथ गेहूं भी वितरित किये जायेंगे. बीजद सरकार ने हिताधिकारियो को गेहूं देना बंद कर दिया था. लेकिन, अब राज्य सरकार ने हितग्राहियों को गेहूं देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बुधवार को विधानसभा में बीजद विधायक गौतम बुद्ध दास द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के उत्तर में राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री से चर्चा के बाद पहले चरण में गेहूं की आपूर्ति शुरू हो चुकी है. हालांकि, गोदाम व्यवस्था और परिवहन की सुविधाओं के अभाव में गेहूं की आपूर्ति पूरी तरह से संभव नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से फिर से चर्चा करेगी. मंत्री ने यह भी बताया कि चावल उत्पादन में वृद्धि के कारण चावल की खरीद में भी वृद्धि हुई है. पहले खाद्य निगम 26 लाख मीट्रिक टन चावल लेता था, अब 20 लाख मीट्रिक टन और लिया जायेगा. इस साल कुल 46 लाख मीट्रिक टन चावल लिया जायेगा. इसके बाद 15 लाख मीट्रिक टन चावल से 10 लाख मीट्रिक टन चावल गोदामों में रखा जायेगा, जबकि बाकी 5 लाख मीट्रिक टन चावल को मुफ्त में वितरण के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि गेहूं कितने अनुपात में और कब वितरित किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version