Rourkela News: फेरो प्लांट से हथियार के बल पर लाखों की लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार

Rourkela News: 17 मई को जियाबहाल स्थित एक फेरो एलायज प्लांट से 7.48 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 15, 2025 12:22 AM
feature

Rourkela News: ब्राह्मणी तरंग पुलिस की टीम ने जियाबहाल स्थित महावीर फेरो एलायज के सहयोगी प्लांट से मई महीने में 7.48 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में नेपाली उर्फ दीपक माझी (24), कलुंगा क किसान बस्ती निवासी, रोशन बरुआ उर्फ डोडो (23) कलुंगा क किसान बस्ती निवासी तथा रमेश किसान उर्फ पाडरु (21) शामिल है. उनके पास से तीन बाइक जब्त की गयी है. शनिवार को ब्राह्मणी तरंग थाना में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गयी.

गार्ड से मारपीट कर कैश काउंटर में घुसे थे बदमाश

इसमें बताया गया कि गत 17 मई 2025 को शाम 7.50 बजे शिकायतकर्ता संदीप विश्वकर्मा (35) ने थाना में शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि 17 मई 2025 को लगभग दोपहर 12.40 बजे चार बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर नवकलिंगा एस्टेट्स एलएलपी, जियाबहाल के परिसर में घुस आये. उन्होंने सुरक्षा गार्ड को जबरन अपने कब्जे में ले लिया, उनके साथ मारपीट की, नुकसान पहुंचाने की धमकी दी और कैश काउंटर में घुस गये. उन्होंने कार्यालय के लॉकर को क्षतिग्रस्त कर दिया और 7,48,000/- रुपये ( सात लाख अड़तालीस हजार) की नकदी चोरी कर ली. इस मामले की जांच की गयी. जांच के दौरान उपर्युक्त आरोपियों को पकड़ लिया गया और आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद उन्होंने अपराध करने के संबंध में अपना दोष कबूल कर लिया. आगे की पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि घटना के दिन तीनों आरोपी नेपाली उर्फ दीपक माझी, डोडो उर्फ रोशन बरुआ, पादरू उर्फ रमेश किशन ने दरांती और एक लोहे की रॉड की नोक पर सुरक्षा गार्डों को आतंकित करके और उनके साथ मारपीट करके अपराध किया था और ऑफिस के लॉकर को तोड़कर नकदी लूट ली थी. अपराध करने के बाद उन्होंने लूटी गयी नकदी को आपस में बांट लिया और बाइक खरीद ली थी. इस संबंध में आरोपी पादरू उर्फ रमेश किशन (21), नेपाली उर्फ दीपक माझी से यामाहा तथा रोशन बरुआ से केटीएम बाइक जब्त की गयी. सभी आरोपी को शनिवार केा कोर्ट चालान किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

प्लांट से तांबा की चोरी में दो ठेका श्रमिक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version