Rourkela News: दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा एरिया ऑफिस के पीछे एम केबिन के पास वे प्वाइंट लाइन पर रविवार की सुबह मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गये. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं. इसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर लाने की कवायद शुरू की. काफी मशक्कत के बाद मालगाड़ी की तीनों बोगी पटरी पर लायी गयी. इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
ट्रेनों के यातायात पर नहीं पड़ा असर
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 8.30 बजे एरिया यार्ड से होकर एक मालगाड़ी गुजर रही थी. इसी दौरान एरिया यार्ड के के-14 नंबर (सेक्शन लाइन) पर गाड़ी रोल करने के दौरान मालगाड़ी की तीन बोगी डिरेल हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम शुरू किया. घटना की सूचना पाकर बंडामुंडा एआरएम, राउरकेला एडीइएन सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस घटना से ट्रेनों के यातायात पर भी कोई असर नहीं पड़ा है.
एक सप्ताह में तीसरी घटना, बिमलगढ़ और बांसपानी में बेपटरी हुई थी मालगाड़ी
चक्रधरपुर रेल मंडल में एक सप्ताह में मालगाड़ी के बेपटरी होने की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व शनिवार रात और रविवार को बिमलगढ़ और बांसपानी में मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेलवे को भारी नुकसान हुआ था. उस समय भी डीआरएम ने घटना की जांच के आदेश दिये थे. चक्रधरपुर रेल मंडल के रॉक्सी-बिमलगढ़ सेक्शन के बिमलगढ़ स्टेशन के पास पिछले शनिवार (17 मई) की रात 11:05 बजे मालगाड़ी के पांच डिब्बे बेपटरी हो गये थे. वहीं बांसपानी में रविवार (18 मई) की रात करीब 1:30 बजे लौह अयस्क से लदी माल गाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है