Rourkela News: झारखंड मार्केट में गिरा पेड़, तीन दुकानें क्षतिग्रस्त, बिजली के दो खंभे टूटे
Rourkela News: सेक्टर-19 झारखंड मार्केट में एक विशाल पेड़ बुधवार की सुबह गिर गया. इससे तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं, जबकि दो खंभा टूट गया.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 31, 2025 12:02 AM
Rourkela News: सेक्टर-19 झारखंड मार्केट में बुधवार की सुबह एक बड़ा पेड़ अचानक भरभराकर गिर पड़ा. गनीमत रही कि घटना सुबह के समय हुई, जब बाजार में ग्राहकों की संख्या कम थी. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. लेकिन पेड़ गिरने से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं और बिजली के दो खंभे भी टूट गये. घटना की सूचना मिलते ही आरएसपी के हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया.
सुबह 5:30 बजे हुई घटना, मार्केट में लोगों की भीड़ नहीं होने से हादसा टला
बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे इस मार्केट की मछली पट्टी के पास स्थित एक विशाल पेड़ गिर गया. यह पेड़ बिजली के तार पर गिरने के बाद दुकानों पर गिरा. जिसमें तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. साथ ही बिजली के दो खंभे भी टूटकर गिर गये. इसका पता चलने पर बिजली विभाग की टीम ने बिजली काट दी. आरएसपी के हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम ने टूटे पेड़ को काटकर हटाया. इसके अलावा पेड़ के सामने स्थित अन्य तीन-चार पेड़ों को भी काटने का निर्णय लिया गया है. वहीं यह पेड़ गिरने से कई घंटों तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
लाठीकटा : बारिश के कारण मकान की दीवार ढही, तंबू में जीवन गुजार रहा परिवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है