Rourkela News: आधुनिक ओडिशा के निर्माता थे बीजू बाबू : शारदा नायक

Rourkela News: 109वीं जयंती पर बीजद ने पूर्व सीएम बीजू पटनायक को कलिंग विहार में आयोजित समारोह में श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 12:06 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला जिला बीजद कमेटी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 109 वीं जयंती पर बुधवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें कलिंग विहार स्थित बीजू पटनायक चौक पर बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं राउरकेला सरकारी अस्पताल, आरजीएच में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ व मरीजों के बीच फल वितरित किये गये. कलिंग विहार में बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि बीजू बाबू का ओडिशा के विकास में अहम योगदान रहा. वे आधुनिक ओडिशा के निर्माता थे. वे ज्यादा समय तक सीएम नहीं रहे, लेकिन आज भी जननायक के रूप में लोगों के दिलों में राज करते हैं. कुछ लोग उन्हें धरती पुत्र तो कुछ कलिंग नायक कहते हैं, लेकिन आज भी वे प्रिय बीजू बाबू के रूप में ओड़िया वासियों के दिलों में बसते हैं.

राउरकेला सरकारी अस्पताल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

सुबह 9 बजे छेंड कलिंग विहार स्थित बीजू बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आरजीएच में रक्तदान शिविर और फल वितरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीजद नगर अध्यक्ष गगन पंडा, सुदाम दास, आनंद चंद्र मोहंती, जयंत कुमार मिश्रा, श्रीचरण मोहंती, सुभाष स्वाईं, शंकर अबुनी, प्रमोद शर्मा, विकास शुक्ला, ज्योत्सना नायक, स्मिता मोहंती, सीता प्रधान, लक्ष्मी सिंह, सबिता साहू सहित अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आरएसपी ने कलिंग वीर बीजू पटनायक को किया नमन

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की ओर से बुधवार को कलिंग वीर बीजू पटनायक की 109वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (एचआर) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक(परियोजना) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (टीए एवं सीएसआर) पीके स्वांई, मुख्य महा प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यानकृषी) बीके जोजो तथा इस्पात संयंत्र के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं इस्पात शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने सेक्टर-2, चौक स्थित महान नेता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. एक वीर राष्ट्रवादी, एक क्रांतिकारी नेता, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजनेता, एक उत्साही उद्योगपति और मानवतावाद के पक्षधर कलिंग वीर बीजू पटनायक को आधुनिक ओडिशा का निर्माता भी कहा जाता है. राष्ट्र के प्रति अपने अटूट प्रेम के कारण उन्होंने न केवल ओडिशा बल्कि पूरे भारत के लोगों के दिलों में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया है.

बीजद बरगढ़ ने बीजू बाबू को किया याद

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की 109वीं जयंती पर भव्य समारोह बरगढ़ में आयोजित हुआ. इसकी इध्यक्षता बीजद के कार्यकारी अध्यक्ष सुशांत महापात्र ने की. इसमें पूर्व विधायिका स्नेहागिनी छुरिया, पूर्व विधायक देवेश आचार्य, जिला परिषद अध्यक्ष मानिनी भोई, वरिष्ठ बीजद नेता अच्युतानंद महापात्र, भीष्म देव सर्राफ, नगरपालिका अध्यक्ष कल्पना माझी, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, टाउन बीजद अध्यक्ष किशोर मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार नायक, जिला छात्र अध्यक्ष करण सिकंदर, जीतू भोई, अरुण प्रधान, रवि साहू, सुशांत मिश्रा, सुरू पधान, बेलार मेहर, निरंजन मल्लिक, भरत मोहंती, लुलु दलेई और नगर परिषद के सभी पार्षद और बीजद की संगठनात्मक नेतृत्व मंडली ने उपस्थित होकर बीजू बाबू को याद किया. सभी ने उन्हें ओड़िया लोगों का गौव बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version