Bhubaneswar News: जाजपुर में अतिसार से दो और लोगों की मौत, हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचा केंद्रीय दल

Bhubaneswar News: जाजपुर जिले में अतिसार से दो और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही जिले में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 15, 2025 11:53 PM
feature

Bhubaneswar News: जाजपुर जिले में अतिसार से दो और लोगों की मौत हो गयी, जबकि 200 से अधिक लोगों का अब भी उपजारी जारी है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ) प्रकाश चंद्र बल ने बताया कि अतिसार से अब तक सात लोगों की मौत हुई है और इसका पहला मामला नौ जून को सामने आया था.

अतिसार के 11 मरीजों में हैजा की पुष्टि

केंद्रीय दल हालात का करेगा आकलन

स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने बताया कि जमीनी हालात का आकलन करने के लिए 14 सदस्यीय केंद्रीय दल जिले में पहुंच गया है. उन्होंने दिन में जिले के विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया और मरीजों व चिकित्सकों से बातचीत की. मुकेश ने संवाददाताओं से कहा कि यह हमारे लिए चिंता का विषय है कि जाजपुर में हैजा का पता चला है. कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक टीम को जिले में तैनात किया गया है. हम स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं.

आरडब्ल्यूएसएस टीमें स्थिति नियंत्रण में लाने में जुटीं

कटक और पुरी में भी अतिसार के मामले सामने आये

अधिकारियों ने बताया कि कटक जिले के कुछ हिस्सों और पुरी जिले के अस्तरंग इलाके में भी अतिसार के मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि कटक के घोलापुर गांव में 30 से अधिक लोगों में अतिसार की पुष्टि हुई है, जबकि पुरी के अस्तरांगा में 20 लोग इससे प्रभावित हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थिति से निबटने के लिए मेडिकल टीमें उन इलाकों में भेजी गयी हैं.

नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया

नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में फैल रहे हैजा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और राज्य सरकार से तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद ओडिशा एक बार फिर गंभीर हैजा संकट का सामना कर रहा है, जिसने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जाजपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक, पुरी, कटक और क्योंझर जैसे जिलों में हैजा ने भयावह रूप धारण कर लिया है और अब यह अन्य जिलों में भी फैलने लगा है. श्री पटनायक ने बताया कि अब तक इस बीमारी के कारण 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जो अत्यंत दुखद और चिंताजनक है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. उन्होंने राज्य सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पूरे राज्य में हैजा फैल रहा है, तब सरकार की निष्क्रियता और इसे हल्के में लेना न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि जनजीवन के लिए और भी खतरनाक है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से आग्रह किया कि वह तत्काल हैजा की रोकथाम के लिए दृढ़ और प्रभावी कदम उठाये, ताकि लोगों के जीवन को और किसी संकट का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version