Rourkela News : बणई थाना अंतर्गत नरेंद्र पंचायत के दो गांवों में सोमवार की रात जहरीले सांप के काटने से एक युवक और एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी. मृतकों में कुटरिधुआ गांव के शुकदेव ओराम की 12 वर्षीय बेटी रश्मि ओराम तथा बड़पड़ा गांव के अजीत ओराम (42) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रश्मि को एक जहरीले सांप ने काट लिया. उसे बणइ अनुमंडल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अजीत ओराम को सांप ने उस समय काटा जब वे रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले थे.उन्हें भी बणइ अनुमंडल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें