Bhubaneswar News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ओडिशा के कोरापुट जिले के सुनाबेड़ा स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (हाल) की इकाई का दौरा किया और एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेकर इस डिफेंस कंपनी के प्रतिनिधिमंडल को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.
एयरोस्पेस व रक्षा क्षेत्र में डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का दिया सुझाव
एचएएल की ओर से एमआइजी और सुखोई सीरीज के विमानों के लिए इंजन और कलपुर्जों के निर्माण को लेकर मंत्री प्रधान ने संस्थान की वैश्विक प्रतिष्ठा की सराहना की. उन्होंने एयरोनॉटिक्स, एवियोनिक्स, रक्षा और संबंधित क्षेत्रों में एचएएल की तकनीकी क्षमता को अत्यधिक प्रशंसनीय बताया. बैठक के दौरान श्री प्रधान ने कोरापुट में स्थित सुविधाओं के आधार पर एचएएल केंद्रित एक मजबूत एमएसएमइ क्लस्टर विकसित करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के नये अवसर सृजित होंगे और क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कोरापुट, मलकानगिरी, नवरंगपुर और रायगड़ा जिलों के स्कूलों में एचएएल एसटीइएम लैब (विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित शिक्षा के लिए प्रयोगशाला) विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि एचएएल को आइआइटी मद्रास और केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट के साथ मिलकर एयरोस्पेस व रक्षा क्षेत्र में डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने चाहिए. उन्होंने कहा कि ये कदम न केवल स्कूली स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में दक्ष और प्रतिभाशाली मानव संसाधन के निर्माण में भी सहायक सिद्ध होंगे.
रक्षा व अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहा एचएएल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद