Rourkela News: केंद्रीय मंत्री ने सीएसडी कैंटीन हाउस का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

Rourkela News: केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने नौवीं ओडिशा एनसीसी बटालियन का दौरा किया. इस दौरान वे अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:14 AM
an image

Rourkela News: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री तथा सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे भाजपा पानपोष मंडल अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेट्टा के साथ राउरकेला के सेक्टर-6 स्थित 9वीं ओडिशा एनसीसी बटालियन का दौरा किया. इस अवसर पर एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शशांक चंद्रशेखर कुलकर्णी, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गगनदीप सिंह, सूबेदार मंजीत सिंह, राउरकेला पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष विंग कमांडर आरएस दाश (सेवानिवृत), सलाहकार जीसी पटनायक, उपाध्यक्ष वीके महाराणा, महासचिव डी दास, सचिव जेबी बेरिहा और एनसीसी कार्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित थे. उपस्थित लोगों से उन्होंने परिचय प्राप्त किया.

2021 में 80 लाख हुए थे मंजूर, केवल 60 लाख हुए खर्च

केंद्रीय मंत्री श्री ओराम ने सैन्य कर्मियों के लिए सीएसडी कैंटीन हाउस के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने अफसोस जताया कि 2021 में सीएसडी कैंटीन हाउस के निर्माण के लिए आरएसपी के सीएसआर फंड से 80 लाख रुपये मंजूर किये गये थे, जिसमें से केवल 60 लाख रुपये खर्च किये गये हैं और निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है. श्री कुलकर्णी और श्री दास ने केंद्रीय मंत्री से विशेष रूप से अनुरोध किया कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं और हैंडओवर प्रक्रिया शुरू करें और शेष राशि का उपयोग कैंटीन हाउस के निर्माण के लिए जल्द से जल्द करें.

एनसीसी अधिकारियों और कर्मचारियों के कल्याण के बारे में जानकारी ली

पूर्व सैनिक संघ ने सौंपा ज्ञापन

राउरकेला भूतपूर्व सैनिक संघ की ओर से केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंप कर बताया गया कि पिछले 39 वर्षों से सैनिक भवन के नाम से धामरा बस्ती में एक मनोरंजन केंद्र संचालित हो रहा है. लेकिन 2022 से सोल्जर एसोसिएशन के नाम पर जगह के लिए आवेदन किया गया है और कई बार डीएम और एडीएम का ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री ओराम का ध्यान आकर्षित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version