Rourkela News : ओआइएसएल में हादसा, मजदूर की मौत के बाद हंगामा, देर रात मुआवजे पर बनी सहमति

15 लाख रुपये, दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये व लोडर के इंश्योरेंस से नियमानुसार मुआवजा तथा मृतक के छोटे व बड़े भाई को नौकरी देने पर सहमति बनी.

By SUNIL KUMAR JSR | May 13, 2025 12:16 AM
an image

15 लाख रुपये, दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये व लोडर के इंश्योरेंस से नियमानुसार मुआवजा तथा मृतक के छोटे व बड़े भाई को नौकरी देने पर सहमति बनी.

काम के दौरान आया था लोडर की चपेट में :

जानकारी के अनुसार सत्यानंद रविवार शाम करीब छह बजे यार्ड में काम कर रहा था तभी पीछे की ओर से आ रहे एक लोडर की चपेट में आ गया तथा लोडर ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद उसे कंपनी की एम्बुलेंस से इलाज के लिए राजगांगपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार के लोग व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. शव तीन घंटे तक अस्पताल में पड़े रहने के बावजूद न तो कंपनी का कोई अधिकारी और न ही पुलिस वहां पहुंची जिससे श्रमिकों में नाराजगी देखी गयी. उनमें से कुछ शव को वापस एम्बुलेंस में फैक्ट्री की ओर ले जाने निकले इस बीच पुलिस ने उन्हें लिपलोइ में रोक शव को जब्त कर मोर्ग हाउस पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version