Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में वन महोत्सव शुरू, 12000 पौधे लगाना है लक्ष्य

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सप्ताहव्यापी वन महोत्सव आयोजित हो रहा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 4, 2025 12:36 AM
an image

Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, ओडिशा सरकार (राउरकेला डिवीजन) के सहयोग से अपने परिसर में वन महोत्सव-2025 समारोह का उद्घाटन किया. एक से सात जुलाई तक ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर आयोजित महोत्सव के दौरान पर्यावरणीय जिम्मेदारी और पौधरोपण के माध्यम से धरती माता का सम्मान करने पर जोर दिया जायेगा.

एनआइटी अपनी हरियाली को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

उद्घाटन समारोह में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती और एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रोफेसर के उमामहेश्वर राव ने पौधरोपण किया. केंद्रीय विद्यालय, एनआइटी राउरकेला की प्रिंसिपल नीरजा राव, एनआइटी राउरकेला के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रोहन धीमान, यशोवंत सेठी (डीएफओ, राउरकेला), एनआइटी राउरकेला के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय और कर्मचारी तथा केंद्रीय विद्यालय और आरइसी कैंपस स्कूल के शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया. दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पौधरोपण अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की. अपने स्वागत भाषण में यशोवंत सेठी, डीएफओ राउरकेला ने निरंतर वनीकरण प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला और इस पहल में एनआइटीआर के सक्रिय समर्थन को स्वीकार किया. प्रो रोहन धीमान ने कहा कि लगभग 50-60 फीसदी हरित आवरण के साथ, एनआइटी राउरकेला ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपनी हरियाली को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने संतोष व्यक्त किया कि बच्चे ऐसे महान अभियान में शामिल थे, जो पर्यावरण संरक्षण के बारे में प्रारंभिक जागरूकता को बढ़ावा देता है.

पेड़ लगाना हमारे अस्तित्व में निवेश है : प्रो राव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version