Table of Contents
- बीजद की छठी सूची में 4 नए चेहरे, 4 महिलाओं को मिली जगह
- इन लोगों को भी नवीन पटनायक ने दिया विधानसभा चुनाव का टिकट
- 5 विधायकों का टिकट कटा
- शशिभूषण बेहेरा की जगह गणेश्वर बेहेरा को केंद्रापाड़ा से टिकट
- अमर प्रसाद सत्पथी की जगह चुनाव लड़ेंगी ओडिया एक्ट्रेस वर्षा
ओडिशा की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की छठी सूची शनिवार (20 अप्रैल) को जारी कर दी. इसमें कुल 9 नाम हैं. पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस सूची की घोषणा करते हुए लोगों से आशीर्वाद मांगा.
बीजद की छठी सूची में 4 नए चेहरे, 4 महिलाओं को मिली जगह
बीजद की इस लिस्ट में 4 नये चेहरे हैं. 4 महिलाओं को भी स्थान मिला है. कुछ दिन पहले बीजू जनता दल में शामिल हुई ओडिया फिल्म अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी को जाजपुर के बड़चणा से टिकट दिया गया है. सनातन महाकुड़ को क्योंझर के चंपुआ से टिकट दिया गया है.
इन लोगों को भी नवीन पटनायक ने दिया विधानसभा चुनाव का टिकट
इसी तरह केंद्रापड़ा से गणेश्वर बेहेरा, चिलिका से रघुनाथ साहू, आनंदपुर से अभिमन्यु सेठी, सारसकणा से देवाशीष मरांडी को टिकट दिया गया है. रेमुणा से विद्यास्मिता महालिक, सिमुलिया से सुभाषिनी साहू व करंजिया से बासंती हेंब्रम को सत्तारूढ़ दल ने पार्टी का टिकट दिया है.
5 विधायकों का टिकट कटा
बीजू जनता दल के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा प्रत्याशियों की छठी सूची जारी करते हुए 5 विधायकों का टिकट काट दिया है. इनमें से 3 ओडिशा के पूर्व मंत्री रहे हैं. केंद्रापड़ा से विधायक व पूर्व वित्त मंत्री शशिभूषण बेहेरा को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
शशिभूषण बेहेरा की जगह गणेश्वर बेहेरा को केंद्रापाड़ा से टिकट
शशिभूषण बेहेरा की जगह कांग्रेस से बीजद में आये गणेश्वर बेहेरा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह सिमुलिया से विधायक तथा पूर्व संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही को भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
अमर प्रसाद सत्पथी की जगह चुनाव लड़ेंगी ओडिया एक्ट्रेस वर्षा
बीजू जनता दल की स्थापना करने वालों में से एक तथा पूर्व मंत्री अमर प्रसाद सत्पथी के बदले ओडिया फिल्मों की अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी को बड़चणा से टिकट दिया गया है. चंपुआ से विधायक मिनाक्षी महांत और आनंदपुर से विधायक भागीरथी सेठी को भी इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद