Rourkela News: एनआइटी में भूमिगत खदानों के लिए वेंटिलेशन योजना और डिजाइन पाठ्यक्रम का समापन

Rourkela News: वेंटिलेशन योजना और डिजाइन पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों को खनन कार्यों में स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित की जानकारी मिली.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 24, 2025 11:47 PM
feature

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में खनन इंजीनियरिंग विभाग ने 19 से 23 मई, 2025 तक निर्धारित ‘भूमिगत खदानों के लिए वेंटिलेशन योजना और डिजाइन (वीपीडीयूएम-2025)’ शीर्षक से पांच दिवसीय अल्पकालिक पाठ्यक्रम का समापन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के पूर्व सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा और एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमा महेश्वर राव ने किया था.

विभिन्न खनन कंपनियों के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

मुख्य अतिथि डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने गहरे और मशीनीकृत खनन कार्यों में स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक वेंटिलेशन रणनीतियों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता खनन इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो एके गोराई ने की. पाठ्यक्रम का समन्वय डॉ महेश कुमार श्रीवास ने किया, जबकि डॉ देवीदास एस निमाजे और डॉ बुक्के किरण नाइक सह-समन्वयक के रूप में कार्यरत थे. वीपीडीयूएम-2025 का उद्देश्य आधुनिक खदान वेंटिलेशन डिजाइन, वेंटसिम-आधारित मॉडलिंग, स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम और विनियामक अनुपालन में तकनीकी क्षमता का निर्माण करना था. एसइसीएल, इसीएल, एचसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल,सीसीएल, एससीसीएल, एमओआइएल, यूसीआइएल, एचजीएमएल, आइएमएफए तथा अदानी माइनिंग समेत विभिन्न संगठनों के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया, जो कि उद्योग-अकादमिक क्षेत्र के बीच मजबूत तालमेल को दर्शाता है.

खदानों में वेंटिलेशन चुनौतियों पर कार्यशाला हुई

आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी (आइएसएम) धनबाद, सीएमपीडीआइ, एससीसीएल और एनआइटी राउरकेला के विशेषज्ञ संकाय ने सत्रों के दौरान अपने अनुभव साझा किये. इस कोर्स में वेंटसिम-आधारित व्यावहारिक सत्र और भारतीय खदानों में वेंटिलेशन चुनौतियों पर विचार-विमर्श कार्यशाला भी शामिल है. पाठ्यक्रम का समापन 23 मई, 2025 को समापन सत्र के साथ हुआ, जिसमें एनआइटी राउरकेला के सुरक्षित, स्मार्ट और अधिक टिकाऊ खनन कार्यों को सक्षम करने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया गया. कार्यक्रम में वेंटिलेशन सर्वेक्षण और नेटवर्क विश्लेषण, वेंटसिम सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण और सिमुलेशन, खान साइक्रोमेट्री, पंखे का प्रदर्शन और प्रशीतन, भूमिगत खदानों में ताप एवं आर्द्रता नियंत्रण और तापीय तनाव विश्लेषण के लिए मशीन लर्निंग विषयों पर विशेषज्ञ सत्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version