Sambalpur News: त्रिकोणीय प्रेम में युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका, प्रेमी समेत दो गिरफ्तार

Sambalpur News: देवगढ़ में सोमवार से लापता एक युवक की लाश बुधवार सुबह जंगल में मिली है. उसकी हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:18 AM
an image

Sambalpur News: देवगढ़ जिला के कुंडहेगोला थाना अंतर्गत तुंगामाल गांव में त्रिकोणीय प्रेम में एक युवक ने दूसरी की हत्या कर शव पास के जंगल में फेंक दिया था. बुधवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी धीरज चोपदार और जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सत्यव्रत राउत के तत्वावधान में साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने गहन जांच कर मामले का उद्भेदन किया.

एक ही नाबालिग से प्रेम करते थे मृतक व हत्यारोपी

जानकारी के मुताबिक, तुंगामाल गांव के विजय मुंडा का नाबालिग बेटा अमित सोमवार रात 10 बजे शौच के लिए घर से निकला था. जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह गांव के निकट खेत से पानी भरा एक लोटा ग्रामीणों को मिला, लेकिन अमित का कुछ पता नहीं चला. मंगलवार रात को परिजनों ने कुंडहेगोला थाना में अमित के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. बुधवार सुबह गांव के निकट जंगल में अमित की लाश ग्रामीणों ने देखी तथा परिजनों और पुलिस को सूचित किया. हत्यारों ने लाश को सूखे पत्ते से ढक दिया था. अमित के गले में रस्सी के निशान और सिर तथा हाथ में गहरे जख्म थे.

रस्सी से गला घोंट कर हत्या के बाद छिपा दिया था शव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version