बोलीं BJP MLA साधना – सत्ता के लिए मायावती ने चीरहरण करने वालों से मिला लिया हाथ
लखनऊ: चुनावी मौसम में नेताओं की बयानबाजी जारी है. इसमें कुछ नेता बदजुबानी भी करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा विधायक साधना सिंह ने बसपा अध्यक्ष मायावती को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसपर रातनीति गरम हो चुकी है. साधना सिंह ने मायावती को किन्नर से भी बदतर बताया है.... VIDEO […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2019 8:18 AM
लखनऊ: चुनावी मौसम में नेताओं की बयानबाजी जारी है. इसमें कुछ नेता बदजुबानी भी करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा विधायक साधना सिंह ने बसपा अध्यक्ष मायावती को लेकर विवादित बयान दे दिया है जिसपर रातनीति गरम हो चुकी है. साधना सिंह ने मायावती को किन्नर से भी बदतर बताया है.
VIDEO
#WATCH:BJP MLA Sadhna Singh says about BSP chief Mayawati, "jis din mahila ka blouse, petticoat, saari phat jaaye, wo mahila na satta ke liye aage aati hai. Usko pure desh ki mahila kalankit maanti hai.Wo to kinnar se bhi jyada badtar hai, kyunki wo to na nar hai, na mahila hai." pic.twitter.com/w3Cdizd8eR
मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना ने कहा है कि मायावती ना तो महिला लगती हैं ना ही पुरुष. सत्ता के लिए मायावती ने चीरहरण करने वालों से हाथ मिला लिया है. साधना सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. मायावती पर विवादित बयान को लेकर बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यह भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है.
यहां चर्चा कर दें कि मायावती और अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को गठबंधन का एलान किया था जिसके बाद से ही वे भाजपा के निशाने पर हैं.