Uttarkashi Tunnel Accident: 17 दिन बाद टनल में फंसे 41 मजदूर निकाले गए बाहर

Uttarkashi Tunnel Accident: 17 दिनों बाद आखिरकार सुरंग में फंसी जिंदगी ने नईं सांस ली. शाम 7 बजकर 40 मिनट पर पहली बार 5 मजदूर बाहर निकाले गए. इन्हें देखते ही लोगों ने राहत की सांस ली. हजारों लोगों ने शुक्रिया अदा किया. इसके बाद धीरे-धीरे करके निकाले गए सुरंग में फंसे कुल 41 श्रमिक.

By Rajneesh Yadav | November 28, 2023 9:54 PM
an image

Uttarkashi Tunnel Accident: 17 दिनों बाद आखिरकार सुरंग में फंसी जिंदगी ने नईं सांस ली. शाम 7 बजकर 40 मिनट पर पहली बार 5 मजदूर बाहर निकाले गए. इन्हें देखते ही लोगों ने राहत की सांस ली. हजारों लोगों ने शुक्रिया अदा किया. इसके बाद धीरे-धीरे करके निकाले जाने वाले मजदूरों की संख्या 17 पहुंच गई. सुरंग में फंसे कुल 41 श्रमिकों को एक-एक करके उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. अब उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी है. आखिर कैसे 17 दिनों तक ये सब ऑपरेशन चला. 17 दिनों तक उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसी 41 जिंदगी को बचाने के लिए न हाथ रुके और न ही उम्मीदों ने दम तोड़ा। 17वें दिन लोहे के तार को एक एक इंच खींचकर मौत के मजबूत पंजों को 41 जिंदगियों से दूर हटाने की कवायद बेरोकटोक जारी रही। ज़िद मौत को मात देने की थी। पहाड़ की कोख में फंसे मजदूर साथियों के साथ एक बार फिर मिलकर जिंदगी के साथ मुस्कुराने के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी रही. उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में हुए ऑपरेशन जिंदगी पर सारे देश की निगाहें लगी रहीं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version