Ayodhya: अयोध्या के लिए 8 नई फ्लाइट, आज से शुरू होगा संचालन, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई सीधे जुड़े
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही उड़ानों का संचालन शुरू हो गया था. अभी तक यहां साप्ताहिक फ्लाइट ही थी. लेकिन अब प्रतिदिन फ्लाइट मिलेंगी.
By Amit Yadav | February 1, 2024 7:09 AM
लखनऊ: श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए 1 फरवरी से 8 नई फ्लाइट का संचालन होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ इन स्पाइस जेट की इन फ्लाइट्स का शुभारंभ करेंगे. ये फ्लाइट अयोध्या को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से सीधे जोड़ेंगी. बुधवार को छोड़कर दिल्ली-अयोध्या के लिए रोज उड़ान होगी. अयोध्या अहमदाबाद के लिए गुरुवार को छोड़कर रोजाना फ्लाइट मिलेगी. चेन्नई अयोध्या, मुंबई अयोध्या के बीच रोज फ्लाइट का संचालन होगा. दरभंगा अयोध्या, पटना अयोध्या और जयपुर अयोध्या के लिए फ्लाइट का शेड्यूल तय हो गया है.
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले ही उड़ानों का संचालन शुरू हो गया था. अभी तक यहां साप्ताहिक फ्लाइट ही थी. लेकिन अब प्रतिदिन फ्लाइट मिलेंगी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश भर से आने से श्रद्धालुओं के लिए फ्लाइट शुरू होने से राहत मिलेगी. रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. इनमें से अन्य राज्यों व विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी अच्छी खासी है.