Bhojpuri Ram Bhajan: लखनऊ, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का एक भक्ति गाना इन दिनों खूब चर्चा में है. इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. इस गाने के लिए पवन सिंह को खूब सराहना मिल रही है. साधू-संतों की तरफ से तारीफ की जा रही है. दरअसल, पवन सिंह का कुछ दिन पहले एक राम भजन आया था, जिसके बोल थे रोवेले रघुराई. पूरा गाना इतना खूबसूरत है कि एक बार सुनने के बाद भी मन करता है कि और सुने. इसी गाने को सुनकर अयोध्या के संत बाब बृजमोहन दास ने पवन सिंह से मुलाकात की.
संबंधित खबर
और खबरें