लखनऊः गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवक बना चोर, गैंग बनाकर चोरी की बाइकें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ में एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए चोरी करने लगा. युवक ने गर्लफ्रेंड को लग्जरी लाइफ देन के लिए एक गैंग बनाया और दो पहिया वाहन को चुराने लगा. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2023 8:57 AM
an image

लखनऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए चोरी करने लगा. युवक ने गर्लफ्रेंड को लग्जरी लाइफ देन के लिए एक गैंग बनाया. और दो पहिया वाहन को चुराने लगा. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

पूरा मामला क्या है

दरअसल पूरा मामला थाना किशनगढ़ का है. जहां पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से वाहन चोरी करने और कूट रचित नंबर प्लेट बदलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर दीपक शर्मा,अंशु सिंह,प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. सभी को थाना कृष्णा नगर पुलिस ने शकुंतला प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया.

17 बाइक बरामद

पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की और 17 बाइक को बरामद किया गया. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

क्या बताया पुलिस ने

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि थाना कृष्णा नगर पुलिस द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से कुल 17 दुपहिया चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं. तीनों के खिलाफ नगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

Also Read: लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल- 3 तक होगा मेट्रो का विस्तार, अदाणी ग्रुप कराएगा निर्माण, मिली मंजूरी
गर्लफ्रेंड के लिए बना चोर

पुलिस ने बताया जिनके द्वारा यह बाईक खरीदी गईं हैं उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है. गर्लफ्रेंड को अच्छी जगह घुमाना और उसकी शौक पूरी करने के लिए युवक चोर बन गया. युवक ने एक टीम बनाई. जिसके बाद अस्पतालों और कोचिंग सेंटरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version