बाराबंकी में बहू की डिलीवरी के लिए नहीं बुक कराया AC रूम, मायके वालों ने सास-ससुर और ननद को जमकर पीटा

बाराबंकी में जिला जिलाधिकारी आवास के पास ही एक नर्सिंग होम में एक महिला ने पुत्री को जन्म दिया. मौके पर पहुंचे बच्ची के नाना ने विवाद खड़ा कर दिया. जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Sandeep kumar | July 5, 2023 3:10 PM
an image

Lucknow : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला की डिलीवरी के बाद उसके मायके पक्ष के लोग दबंगई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने एक प्राइवेट अस्पताल में महिला की डिलीवरी कराई थी. डिलीवरी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने AC कमरा नहीं लिया था. इस बात से मायके पक्ष के लोग इतना नाराज हो गए कि उन्होंने बेटी की सास, ससुर और ननद को जमकर पीटा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम का है. जहां से मारपीट का यह पूरा वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के ही आवास विकास कालोनी के रहने वाले रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके बेटे का विवाह फैजुल्लागंज थाना अलीगंज जिला लखनऊ में हुआ था. बहू की डिलीवरी होनी थी. ऐसे में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां ऑपरेशन के बाद बेटी का जन्म हुआ. अस्पताल में जो भी खर्च लगा उसने दिया.

राम कुमार ने बताया कि मंगलवार को मायके पक्ष के लोग अस्पताल में बहू को देखने आए थे. उस समय वह, पत्नी और उसकी दो बेटियां भी अस्पताल में मौजूद थीं. इसी दौरान मायके पक्ष के लोगों ने एसी कमरा न बुक कराने को लेकर भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू की. इस बात विरोध करने पर बहू के पिता, भाई और अन्य परिवारवालों ने पत्नी और दोनों बेटियों को जमकर पीटा. जिसके चलते सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद पीड़ित रामकुमार ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी मायके पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version