संभल में छेड़छाड़ की शिकायत वापस न लेने पर पूर्व पार्षद का गला काट डाला, महराजगंज से लापता मां-बेटी के शव मिले

उत्तर प्रदेश में अपराध की दो बड़ी घटनाओं की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. महराजगंज जिले में लापता मां-बेटी के शव पुरंदरपुर इलाके के एक तालाब से बरामद किए गए हैं. वहीं संभल जिले में एक 51 वर्षीय पूर्व नगरपालिका पार्षद की चार हमलावरों ने हत्या कर दी.

By अनुज शर्मा | September 3, 2023 12:56 PM
an image

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक 51 वर्षीय पूर्व नगरपालिका पार्षद की चार हमलावरों ने हत्या कर दी. हमलावरों ने घर में धावा बोल दिया और उसका गला काट दिया . पुलिस ने कहा कि हत्यारों ने कथित तौर पर उसकी नाबालिग बेटी की पिटाई की.पीड़िता की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो हत्यारे उसके पति पर दबाव डाल रहे थे कि वह दो नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ का आरोप वापस ले ले. बेटियों से छेड़छाड़ के मामले में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई थी . पूर्व नगरपालिका पार्षद ने उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया था.इसके बाद हत्या हो गई.

Also Read: Lucknow Flood Report LIVE : कई गांवों में घुसा गोमती का पानी, बिना नाविक के 3 नाव पर पूरी सुल्तानपुर पंचायत
अपराधियों को पकड़ने के लिए छापे मार रही पुलिस

स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या की प्राथमिकी के अनुसार, पत्नी ने कहा कि वह एक स्कूल में गई थी जहां वह काम करती है. जब उसके पति की मौत हुई तो उसकी छोटी बेटी भी घर पर नहीं थी.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम बड़े पैमाने पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापे मार रहे हैं . पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया . हम जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद करते हैं.


15 जुलाई को चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई

पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने 15 जुलाई को स्थानीय पुलिस स्टेशन में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जब उन्होंने 12 जुलाई को स्कूल जा रही अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने 20 जुलाई को छेड़छाड़ की प्राथमिकी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. संभल के एसपी कुलदीप सिंह गनावत ने कहा,” विशेष टीमों का गठन किया गया है, और एफआईआर में नामित सभी दोषियों को पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं.

Also Read: Aligarh : सीमा में घुसपैठ को लेकर हुए टकराव में किन्नरों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, चवन्नी सहित 6 पर FIR
मां-बेटी के शव पुरंदरपुर इलाके के एक तालाब से बरामद

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में लापता मां-बेटी के शव पुरंदरपुर इलाके के एक तालाब से बरामद किए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने बताया कि बरहरा कन्हई गांव की रहने वाली लाली (30) शुक्रवार को परिवार में हुए विवाद के बाद अपनी बेटी अंशिका (चार) के साथ घर से निकल गई थी. उन्होंने कहा, “परिवार के सदस्यों ने लाली और अंशिका को खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. मां-बेटी के शव गांव के पास तालाब से बरामद किए गए.” सिंह ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं . मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version