UP Dial 112: लखनऊ, वेतन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर ईको गार्डन में चार दिनों से धरने पर बैठी डायल-112 की महिला संवाद अधिकारी दीपावली पर भी घर नहीं जाएंगी. इन्होंने धरना स्थल पर ही दीप जलाकर त्योहार मनाने का फैसला लिया है. इस क्रम में इन्होंने धनतेरस पर धरना स्थल पर रंगोली बनाकर दीप जलाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर वेतन बढ़ाने और नौकरी सुरक्षित करने की मांग की. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आंदोलन खत्म करवाने के लिए उनके परिजनों पर दबाव बना रही है.
संबंधित खबर
और खबरें