ड्राइवर इरफान और यात्री रामदेव की मौत
रात लगभग एक बजे फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नगला खंगर में 59 किलोमीटर के पास तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे जा रहे बालू लदे ट्रक में जा घुसी. बस हापुड़ निवासी इरफान चला रहा था. माना जा रहा है के उसे झपकी आ गई, तभी ये हादसा हुआ. मौके पर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, एसडीएम शिकोहाबाद, स्थानीय पुलिस व यूपीडा की टीम भी पहुंच गई थी. हादसे में ड्राइवर इरफान और रामदेव नाम के एक यात्री की मौत हुई है. फिरोज नाम के एक यात्री की हाल गंभीर है. उसका इलाज सैफई में चल रहा है.
ये हुए घायल
वीरपुर बहराइच निवासी फिरोज (25), शहनाज (25), पयागपुर बहराइच की साफिया (35), साहिल (6), शहनाज अली (25), आबिदा (7), हंसराज (18), सपना देवी (27), राजा बाबू (19), पप्पू (36), अरशद (9), उमेश गोस्वामी (27), रियाज (19), अंजू देवी (45), शाहजहां (40), आयना (18), किशन कुमार (31), रामू सिंह (45), जवाहर लाल मौर्य (32), रामू (18), संतोष कुमार (36), सत्यनारायण (24), कृष्ण कुमार (30), मायाराम (40), सुरेश (38), अनिल (21), अभिषेक (30)