‘सिर्फ समाजवादियों की क्यों जा रही सदस्यता…’ अब्बास अंसारी मामले पर भड़के अखिलेश

Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख ने 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार आते ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के लिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी.

By Shashank Baranwal | June 6, 2025 3:19 PM
an image

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह फैसला विपक्ष को दबाने की साजिश है और सरकार केवल समाजवादियों को निशाना बना रही है.

‘सिर्फ जाति के आधार पर लिया गया फैसला’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग हमारा DNA पूछ रहे हैं, उनकी सदस्यता क्यों नहीं जा रही? सिर्फ समाजवादियों की सदस्यता रद्द की जा रही है. यह जाति के आधार पर लिया गया फैसला है.

‘पुलिस को बनाया गया सरकार का हथियार’

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस को विपक्ष को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही है और पुलिस ही पुलिस पर FIR लिख रही है. अखिलेश ने कहा कि अगर पुलिस को लोगों को दबाने का काम सौंपेंगे, तो एक दिन पुलिस भी मनमानी पर करेगी.

यह भी पढ़ें- ‘प्रतिबंधित पशु कटेंगे तो मुसलमान…’ बकरीद पर BJP मंत्री का विवादित बयान, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- बकरीद से पहले गोकशी गिरोह पर शिकंजा, पुलिस मुठभेड़ में तीन तस्कर धराए

अवैध खनन और जातिगत भेदभाव के आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में अवैध खनन को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह हर जगह हो रहा है लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कुछ फैसले जाति के आधार पर लिए जा रहे हैं और कुछ लोगों को खास फैसले लेने के लिए बैठाया गया है.

2027 में समाजवादी सरकार और जाति जनगणना का वादा

सपा प्रमुख ने 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार आते ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के लिए जातिगत जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि कई लोग वफादारी बदलने में माहिर हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी.

यह भी पढ़ें- डिफेंस मिनिस्टर को समर्पित आम की नई किस्म, राजनाथ सिंह के नाम पर रखा गया नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version