डिंपल यादव और छोटी बेटी टीना के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अखिलेश यादव ने तीन दिन के लिए सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिए हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. वहीं आज जयंत चौधरी के साथ होने वाली रैली में भी अखिलेश यादव नहीं पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार चौधरी चरण सिंह के जयंती पर अलीगढ़ में सपा और रालोद की ओर से रैली आयोजित किया जा रहा है. इस रैली में अखिलेश यादव को पहुंचना था, लेकिन पत्नी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से अखिलेश ने तीन दिन के लिए सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. हालांकि सपा सुप्रीमो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे।
आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील। pic.twitter.com/v7mkNJtlEC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
इगलास में आयोजित रैली से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, परिवार के लोगों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे. आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील.
इधर, अलीगढ़ के इगलास में सपा और रालोद की संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली के लिए अलीगढ़ के सासनी गेट चौराहे से लेकर इगलास जनसभा स्थल तक सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोद मुखिया जयंत चौधरी के होर्डिंग्स से सड़कें पाट दी गई हैं. रैली में जयंत चौधरी के शामिल होने की बात कही जा रही है. वहीं अखिलेश यादव वर्चुअल तरीके से संबोधित कर सकते हैं.
Also Read: डिंपल यादव कोरोना संक्रमित, अखिलेश की RT-PCR रिपोर्ट आयी निगेटिव, रैली पर छाया खतरा टल गया
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में