घायल देख रुका काफिला, अखिलेश यादव ने फिर दिखाया इंसानियत का चेहरा

Akhilesh Yadav Convoy Incident: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग पर घायल युवक राकेश रावत को देखकर तुरंत काफिला रुकवाया और सपा नेता दारा सिंह के जरिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के पैर में फ्रैक्चर पाया गया है. अखिलेश का यह कदम इंसानियत की मिसाल बन गया.

By Abhishek Singh | June 19, 2025 10:33 PM
an image

Akhilesh Yadav Convoy Incident: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की. बुधवार को जब उनका काफिला लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय से गुजर रहा था, तभी उन्होंने सड़क किनारे जख्मी हालत में पड़े एक युवक को देखा. अखिलेश ने तुरंत काफिला रुकवाया और घायल की मदद के निर्देश दिए.

घायल युवक की पहचान बाराबंकी के राकेश रावत के रूप में हुई

जख्मी युवक की पहचान बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी राकेश रावत (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पहले लखनऊ के चारबाग इलाके में उन्हें एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी. शुरुआती इलाज के बाद वह गांव लौट गए थे, लेकिन पैर की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई.

इलाज के लिए खुद भेजा अस्पताल, सपा नेता दारा सिंह रहे साथ

राकेश की हालत देखकर अखिलेश यादव ने बिना देर किए सपा नेता दारा सिंह को निर्देश दिए कि घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाए. दारा सिंह ने राकेश को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया.

पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि, एक्सरे के बाद शुरू हुआ इलाज

सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राकेश के दाहिने पैर में फ्रैक्चर पाया गया है. एक्सरे जांच के बाद उसे तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में है.

जनता से जुड़ाव और संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल

अखिलेश यादव की यह मानवीय पहल उनके संवेदनशील और ज़मीन से जुड़े नेता होने का प्रमाण है. ऐसे समय में जब आम नेताओं को आमजन की तकलीफें नजर नहीं आतीं, अखिलेश ने एक घायल आम नागरिक की मदद कर यह दिखा दिया कि राजनीति से ऊपर इंसानियत होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version