‘ऊंचाई से क्या छुट्टा पशु नजर…’ अखिलेश यादव ने सीएम योगी के हवाई सर्वे को लेकर कसा तंज

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या का भी जिक्र किया और सवाल उठाया कि इतनी ऊंचाई से क्या छुट्टा पशु नजर आते हैं?

By Shashank Baranwal | June 9, 2025 12:39 PM
an image

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फसलों के हवाई सर्वेक्षण को लेकर तीखा हमला बोला है. यादव ने कहा कि सीएम योगी के पास समय की नहीं, बल्कि किसानों के आक्रोश का सामना करने के साहस की कमी है.

अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया शेयर

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज समेत छह जिलों में मक्का की फसल का हवाई निरीक्षण किया था. इसके जवाब में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, दरअसल उनके पास समय की कमी नहीं है बल्कि उस ‘साहस’ की कमी है जो जमीन पर किसानों के रोष-आक्रोश का साक्षात सामना कर सकें.

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या का भी जिक्र किया और सवाल उठाया कि इतनी ऊंचाई से क्या छुट्टा पशु नजर आते हैं? यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश और आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं और शिकायतों का सिलसिला लगातार जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version