डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली महू में अखिलेश यादव, संविधान बचाने का लिया संकल्प, जयंत चौधरी, चंद्रशेखर भी थे मौजूद

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह संकल्प लेकर जा रहे है कि वंचित, शोषित, बहुजन को जो सम्मान और कमजोर लोगों को जो ताकत बाबा साहब ने दी थी उसे बचाकर आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. भाजपा सरकार एक-एक करके संवैधानिक और सरकारी संस्थाओं को खत्म कर रही है.

By Amit Yadav | April 14, 2023 7:16 PM
an image

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर महू मध्य प्रदेश पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये. उनके साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद भी थे. तीनों युवा नेता एक साथ बाबा साहब की जन्मस्थली पहुंचे. उन्होंने देश व संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया और उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किये.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महू में कहा कि बाबा साहब की जन्मस्थली में हम सबको नई ऊर्जा मिली है. हमने बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है. बाबा साहब की जन्मस्थली हमें प्रेरणा देती है कि उन्होंने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलें. बाबा साहब ने गरीबों, कमजोरों, शोषितों को ताकत देने के लिए संविधान दिया. उन्होंने समाज के अन्याय, भेदभाव और तमाम कुरीतियों से लड़कर देश और समाज को दिशा दी. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश को अनमोल रत्न के रूप में संविधान दिया.

Also Read: सीएम योगी बोले- बाबा साहब के नाम पर देश में राजनीति सब ने की, मगर उनके सपनों को साकार पीएम मोदी ने किया

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह संकल्प लेकर जा रहे है कि वंचित, शोषित, बहुजन को जो सम्मान और कमजोर लोगों को जो ताकत बाबा साहब ने दी थी उसे बचाकर आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. भाजपा सरकार एक-एक करके संवैधानिक और सरकारी संस्थाओं को खत्म कर रही है. हम लोगों ने संकल्प लिया है कि बाबा साहब ने कमजोर और शोषित लोगों की ताकत के लिए जो संविधान दिया है, उसे बचाएंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार फर्जी और झूठे एनकाउंटर करा रही है. सरकार बताएं कानपुर देहात में ब्राह्मण मां-बेटी की जलने से मौत के जिम्मेदार लोगों को मिट्टी में क्यों नहीं मिलाया गया? बलिया के नौजवान छात्र नेता को घेर कर हत्या करने वाले अपने स्वजातीय अपराधियों को मुख्यमंत्री कब मिट्टी में मिलाएंगे? भाजपा सरकार ने कानून और संविधान खत्म कर दिया है. अपराधी और दबंग कमजोरों को पीट-पीट कर हत्या कर रहे हैं.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सही गलत का फैसला कोर्ट में होना चाहिए. अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में मौतें यूपी में हो रही हैं. मानवाधिकार आयोग से सबसे ज्यादा नोटिस उत्तर प्रदेश सरकार को मिली हैं. भाजपा सरकार के पास महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं है. उद्योगपति देश छोड़कर बाहर जा रहे हैं. वह बैंको का पैसा लेकर चले गए लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है. नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version