UP Election 2022: जौनपुर पहुंची सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की विजय रथयात्रा, भाजपा को उखाड़ फेंकने का दिया संदेश

अखिलेश यादव जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 11 बजे पहुंचे. यहां उनका पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. लाल टोपी पहने सपाइयों की भीड़ देख अखिलेश भी तस्वीरों में उत्साहित नजर आए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 1:39 PM
feature

Lucknow News: जौनपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. वे अपनी समाजवादी विजय रथयात्रा को लेकर मंगलवार को यहां पहुंचे हैं. इस बीच उनके स्वागत में सपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा. जगह-जगह अपने नेता को देखने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता जोश में नजर आए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए ये दो दिन बहुत खास हैं. वे इन दो दिनों में जौनपुर की सभी विधानसभा सीट पर पार्टी का प्रचार करने के साथ ही चुनावी समीकरणों को साधने की कवायद करेंगे. इसी क्रम में अखिलेश यादव जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 11 बजे पहुंचे. यहां उनका पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. लाल टोपी पहने सपाइयों की भीड़ देख अखिलेश भी तस्वीरों में उत्साहित नजर आए. उन्होंने इस बीच विरोधी दलों खासकर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लेकर काफी हमला किया. उन्होंने सबको सपा की सरकार बनने पर लाई जाने वाली योजनाओं को लेकर संदेश दिया.

इसके बाद वे वहां रवाना होकर अपनी विजय रथयात्रा पर सवार होकर सदर विधानसभा क्षेत्र के कुत्तूपुर चौराहे पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. अखिलेश के स्वागत में लोग साइकिल पर लाल चुनरी बांधे खड़े नजर आए. सपा सुप्रीमो ने भी सबका आभार जताते हुए उन्हें सपा को स्थानीय क्षेत्रों में मजबूत करने की सलाह देते हुए प्रदेश में सरकार बनवाने में सहयोग करने की अपील की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version