UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार बड़े बयानों के नाम रहा. सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज में पार्टी ऑफिस के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. अखिलेश यादव ने बीजेपी को जमकर कोसा. अखिलेश यादव यह कहने से नहीं चूके कि बीजेपी आईटी सेल समाजवादी इत्र बनाने वाले की पहचान नहीं कर सकी. गलती से अपने ही समर्थक पीयूष जैन के घर छापा डलवा दिया.
कन्नौज में पत्रकारों से बात करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिटलर के जमाने में उनके यहां एक प्रोपेगेंडा मंत्री था. यहां बीजेपी पूरी प्रोपेगेंडा पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि यहां इत्र का बहुत बड़ा कारोबार है, बड़े लोगों को नौकरी, बड़े लोगों को रोजगार देता है. यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था. बीजेपी सत्ता में आई और सबकुछ सत्यानाश कर दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने छापे मरवाकर कन्नौज की अस्मिता पर हमला किया है. आरोप लगाया कि बीजेपी वालों ने कॉउ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही पड़ा है. यहां पैरामेडिकल शुरू होना था. लखनऊ और दूसरी जगह जैसी बिल्डिंग बनती है, उस तरह का पैरामेडिकल है, बीजेपी सरकार ने उसका काम भी ठप कर दिया है.
अखिलेश यादव ने कन्नौज के इत्र व्यवसाय का हवाला देते हुए बीजेपी सरकार पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं इन बातों को इसलिए बता रहा हूं पहले दिन से यहां के लोगों ने देखा है कन्नौज के साथ किस तरह व्यवहार हुआ है. कन्नौज के साथ जो पॉलिटिकली व्यवहार हुआ वो मैंने आज सामने रखा है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इत्र से दुर्गंध फैलाने के आरोप पर भी तंज कसते हुए कहा कि यह बीजेपी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, यह सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे?
ढूंढने गए थे सपा के पुष्प राज जैन को और खोज निकाला इन्होंने बीजेपी के सहयोगी पीयूष जैन को. अब अपनी इस गलती की खींज मिटाने के लिए इन्होंने फिर छापा मारा है. उन पुष्प राज जैन पर जिन्होंने समाजवादी इत्र बनाया है. इसके लपेटे में और भी कई व्यापारी लोग आ गए हैं.
अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो