अखिलेश यादव ने वर्ष 2022 की शुरुआत प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया. इसी के साथ उन्होंने 2 जनवरी को होने वाली जनसभा का एजेंडा भी तयकर दिया. वह समाजवादी विजय रथ से गोसाईंगंज के महुराकला गांव पहुंचेंगे. यहां वह भगवान परशुराम की मूर्ति की पूजा करेंगे और उनके 68 फिट ऊंचे फरसे का अनावरण करेंगे.
सीजी सिटी के पास होने वाली सभा में लखनऊ महानगर की पूर्वी, पश्चिम, मध्य, उत्तर और कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता जुटेंगे. वहीं कबीरपुर में होने वाली सभा में सरोजनी नगर, मोहनलालगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. लंबे समय पर अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ में प्रदेश कार्यालय से बाहर निकलकर जनसभा कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी से लंभुआ के विधायक संतोष पांडेय ने महुराकलां में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना कराई है. यहां स्थापित फरसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दिखेगा. सपा के पक्ष में ब्राह्मणों को जुटाने की कवायद में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा, अयोध्या से पूर्व विधायक पवन पांडेय, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी. पांडेय लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.