Azamgarh School Case: आजमगढ़ की घटना के विरोध में आगरा के अधिकतर निजी विद्यालय आज पूर्ण रूप से बंद रहे. विद्यालयों के शिक्षक और प्रधानाचार्य विद्यालय पहुंचे लेकिन बच्चों का अवकाश कर दिया गया. और शिक्षकों द्वारा स्कूल में सांकेतिक विरोध दर्ज कराया गया. आगरा के अप्सा के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने बताया कि आजमगढ़ में जिस तरह से बेटी की मौत के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक को जेल भेजा गया यह सही नहीं है. इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाए उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर इस तरह से स्कूल के शिक्षक व प्रधानाचार्य पर बिना जांच के कार्रवाई होती रही तो बच्चों और शिक्षकों के बीच का रिश्ता पूर्ण रूप से खत्म होता चला जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें