लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला किया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने पत्र जारी कर कहा है कि कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की तरफ से सूबे के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में 2019-20 के सत्र के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें